अयोध्या,देश के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद,युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं मिसाइल मैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले “भारतरत्न” डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की 6वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया। गोष्ठी में कांग्रेस वक्ताओं ने एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे डॉक्टर कलाम का 27 जुलाई 2015 को देहांत हो गया था। अब्दुल कलाम जी मदरसे में पढ़ने के बाद सुबह रामेश्वरम् के रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर जाकर समाचार पत्र एकत्र करते थे। अब्दुल कलाम अखबार लेने के बाद रामेश्वरम् शहर की सड़कों पर दौड़-दौड़कर सबसे पहले उसका वितरण करते थे। बचपन में ही आत्मनिर्भर बनने की तरफ उनका यह पहला कदम रहा।
इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में 'मिसाइलमैन' के रूप में जाना जाता है। उन्हें भारत रत्न,भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया था आज स्वर्गीय कलाम साहब के सादगी पूर्ण जीवन एवं पूरे विश्व में भारत का सर ऊंचा करने वाले कार्यों से प्रेरणा लेकर उस पर चलने की आवश्यकता है श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,सेवादल यांग ब्रिगेड के बलबीर सिंह कोरी,जिला सचिव अमरजीत रावत मोहम्मद अहमद टीटू अनंतराम सिंह शुभम यादव,नंद कुमार सोनकर वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ