गिरवर सिंह
झांसी:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह व मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक शिवम सिंह बघेल पुलिस टीम सहित रेलवे स्टेशन पर पहुंचे वहा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक मोटर साईकिल पर प्रदीप उर्फ दीपक पुत्र करन अहिरवार निवासी पसोरा थाना गरौठा व दूसरे ने अपना नाम रोहित पुत्र ब्रजेश निवासी कड़मऊ थाना सेंदरी मध्य प्रदेश बताया मोटर साईकिल के कागजात न होने पर शंका होने पर पूछताछ पर उन्होंने मोटर साईकिल चोरी की होना बताया जिसका नंबर यू पी 93 ए एच 6213 बताया तथा पूर्व में की गई चोरी की मोटर सायकिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी होना बताया जिसका नम्बर एम बी एक ए च ए , 18 13 पेशन प्रो जो बेचने के उद्देश्य से रेलवे परिसर में खड़ी थी पूछताछ में बताया कि हम लोग नंबर प्लेट बदलकर बेचने के उद्देश्य से रखे रहते थे पकड़े गए अपराधियों के विरूद्ध धारा 411,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिए मोटर साईकिल चोरों को जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ