Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: श्री बानगढ़ देवी मंदिर में बड़का पूजा उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन

 

अमर चंद्र गुप्ता

मनकापुर गोंडा । स्थानीय श्री बांन गढ़ देवी मंदिर में चल रहे देवी  पूजन उत्सव (बड़का पूजा) समारोह  हवन पूजन व भव्य भंडारा हर्षोल्लास के साथ सकुशल संपन्न हो गया। देवी पूजन में नगर की सैकड़ों भक्तों ,महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

मनकापुर बाजार के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बांन गढ़ देवी मंदिर में  पखवारे भर से चल रहे देवी पूजन उत्सव( बड़का पूजा) के दौरान सैकड़ों नगर बधुओं ने प्रातः काल बान गढ़ देवी मंदिर परिसर में पहुंचकर मां भगवती के श्री चरणों में ढाई दिन तक झांकी चढ़ाई ।और पूजन अर्चन कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए विनती की। दूसरे ढाई दिन नगर वधूओ ने दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर फूल लोढ़ कर  मां के चरणों में अर्पित कर पूजन अर्चन किया। तीसरे ढाई दिन में पहले महिलाओं ने शायर माता की कढ़ाई और दूसरे दिन शीतला माता की कढ़ाई चढ़ाकर मां को भोग लगाया और परिजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।


चौथे ढाई दिन महिलाओं ने दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र मैं कोसों दूर  नंगे पांव पैदल चलकर गांव गांव के हर एक घरों से  भीख मांग कर मां के श्री चरणों में चढ़ाकर पूजा अर्चना की। पांचवी बार ढाई दिन नगर बंधुओं ने बगिया भागने परंपरा मैं प्रातः काल घरों से निकलकर मां भगवती की आराधना व जला अर्पण के बाद दिन भर दूर बगीचे में रुक कर देवी पूजन उत्सव के इस परंपरा का निर्वहन किया। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में नगर बंधुओं द्वारा महारानी के नाम पर छोटी कढ़ाई चढ़ाई गई। और शुक्रवार को नगर वधू  ओं र्ने बाजार लूटकर लाए गए गेहूं चावल बिंदी सिक्के तेल साबुन जैसे सामग्रियों को लाकर मां के चरणों में अर्पित किया और पूजा आराधना की। दूसरे दिन शनिवार को अषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी कढ़ाई चढ़ाकर मां भगवती के श्री चरणों में भोग लगाया। पूजन अर्चन कर परिवार की खुशहाली की कामना की।।

 इस मौके पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने मैया बान गढ़ वाली की जय, रुद्ववापुर. समय महारानी की जय,के जयकारे लगाए । मां भगवती के गगनभेदी जयकारो से पूरा नगर भक्तिमय हो गया ।


देवी पूजन उत्सव बड़का पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का भी आयोजन किया गया ।कथा व्यास पीठ पर विराजमान  विद्वान मनीषी पंडित छठ्ठी लाल द्वारा मां भक्तों को श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा  का रसास्वादन भी कराया गया । मां भगवती की लीलाओं का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा प्रसंग के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों ,महिलाओं व बच्चों का ताता लगा रहा  ।

श्री बान गढ़ देवी मंदिर के प्रबंधक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि हर तीसरे वर्ष आयोजित होने वाले इस देवी पूजनोत्सव (बड़का पूजा) में नगर की सैकड़ों महिलाएं  अपने परिवार की खुशहाली के लिए बड़े ही उत्साह पूर्वक पखवाड़े भर चलने वाले इस देवी पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। और माता रानी की  आराधना करती हैं। मैया  बान गढ़ वाली भक्तों की सभी मनोकामनाए पूरी करने के साथ पूरे नगर की रक्षा करती हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे