शनिवार को पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट में दावा किया गया है कि थाना कटराबाजार पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक वशी अहमद मय टीम ने डीजल चोर गिरोह के 02 सदस्यो-अंगद तिवारी और राजू भारती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 01 अदद बुलेरो, 35 ली0 डीजल, डीजल निकालने मे इस्तेमाल होने वाला 01 अदद पाइप व अभियुक्त राजू भारती के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग गोण्डा जनपद के अन्तर्गत अकेले में खड़ी हुई गाड़ियों जिनपर ड्राइवर या तो नही होते है या थक हार कर सो जाते है, से मौका पाकर डीजल चुरा लेते है। उक्त अभियुक्त मु0अ0सं0-230/21, धारा 379 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा में वांछित चल रहे थे। अभियुक्तो को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
जारी प्रेस नोट के अनुसार अंगद तिवारी पुत्र ननकऊ तिवारी गाँव ठोहरास थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा और राजू भारती पुत्र पारस राम गोस्वामी गाँव गोसाई पुरवा मौजा इमरती विसेन थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा। के निवासी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ