गोण्डा:पुलिस ने टॉवर से बैट्री चुराने वाले दो शातिर को ग्रिफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि थाना इटियाथोक पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि मुखबिर खास की सूचना एस आई राजेश कुमार पांडेय मय हमराही ने निशा सुरक्षा प्राइवेट लिपिटेड इंडस टॉवर्स की बैट्री चुरा कर ले जाते समय विजय पाण्डे और विपुल तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद टॉवर की बैट्री बरामद किया । आरोपियों के विरूद्ध थाना इटियाथोक में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
जारी प्रेस नोट के अनुसार विजय पाण्डेय पुत्र राजू पांडे नि0 ग्राम अरार पाकड़ थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर और विपुल तिवारी पुत्र अशोक तिवारी ग्राम करियापुर अतरौलिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा का निवासी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ