रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पंचायत चुनाव की रंजिश में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की और कट्टा लहराते हुए धमकी दी। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर डीहा निवासी राघवराम ने पोर्टल के माध्यम से कोतवाली में आनलाइन तहरीर भेजा है। जिसमे कहा गया है कि पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर ग्राम पंचायत का ही एक दबंग किस्म का व्यक्ति शुक्रवार की शाम करीब 9 बजे अपने साथियों के साथ लाठी, डंडा व अवैध असलहे से लैस होकर उसके दरवाजे पर चढ़ आये। वह अपनी जान बचाकर परिवार के साथ घर के अंदर भाग गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जिस पर दबंग जान से मार देने की नियत से उसका पीछा करते हुये घर के अंदर घुस गए। हल्ला गुहार पर गांव के लोग दौड़े, जिन्हें आता देखकर दबंग भागने लगे। तब तक उसने परिजनों की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ लिया और चचरी पुलिस को बुलाकर मय कट्टा कारतूस पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि दबंगो के साथ आये उसके गांव के एक व्यक्ति ने अपने परिवार की महिलाओं से फर्जी तहरीर दिलवाकर दुष्कर्म जैसे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी दी है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी चचरी बृजेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि दो पक्षों में विवाद का मामला है एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ