Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मऊरानीपुर:भूमि धरी खेत से दबंगो ने जबरन किया खनन, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही

गिरवर सिंह 

झांसी जनपद के मऊरानीपुर तहसील के  कालका प्रसाद रावत ने मुख्मंत्री से लेकर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी तक सभी प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर बताया कि मेरी जमीन ग्राम मोजा मेलॉनी में भूमिधर से खाते दार काबिज हे।  मैने वहा हथ बन्दी कराकर पथर लगवाए थे ।लेकिन ग्राम मेंलोनी के  लगभग आधदर्जन दबंगों ने जेसीबी से पत्थर हटवा दिए जिसमे मुझे लगभग डे ढ लाख का नुक़सान हुआ तथा मेरे ही खेत से ट्रेक्टरों में भरवाने का आरोप लगाया मना करने पर आमदा हो जाते हे।


 प्रार्थी  फ़रवरी माह से आज तक न्यय के लिए भ टक रहा है। शनिवार को पुनः थाना दिवस में आकर बताया कि ग्राम मेलोनी के दवांगो द्वारा मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है। आरोप यह भी लगाया की उक्त दवगो के साथ लेखपाल कन्नोगो भी शामिल है। जो पैसा के बल पर मेरी झूठी रिपोर्ट लगाकर साशन को दे दिया करते हे। दिए गए पर्थना पत्र पर क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह ने पीड़ित को शीघ्र ही न्याय दिलाने की बात कही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे