रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के पांच प्रमुख तालाबों का अस्तित्व समाप्त होने एवं भू माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन करनैलगंज तहसील के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने तालाबों की पैमाइश और अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए राजस्व निरीक्षक की अगुवाई में 4 सदस्य टीम का गठन किया है। विगत शनिवार को करनैलगंज तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय मिश्रा एवं सूर्यकांत तिवारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिसमें करनैलगंज नगर के पांच प्रमुख तालाबों जिसमें जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय के बीच तालाब, भैरवनाथ मंदिर के निकट बावड़ी एवं तालाब, ईदगाह के बगल में स्थित तालाब सहित पांच तालाबों को भू माफियाओं द्वारा पटाई करके उनका अस्तित्व समाप्त करने और जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ अवैध अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत एवं ज्ञापन दिया गया था। जिस पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज ने राजस्व निरीक्षक करनैलगंज, लेखपाल सुजीत कुमार, लेखपाल तेज बहादुर, लेखपाल राम नारायण तिवारी की 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है और निर्देश दिया है कि सभी तालाबों की पैमाइश करके तालाबों का चिन्हांकन करें। यदि अवैध अतिक्रमण है तो उसको खाली कराएं। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि तालाबों की जमीन पर कब्जा किया गया है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ