अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में 108 तथा 102 एंबुलेंस की सेवाएं आज दूसरे दिन भी पूरी तरह से ठप रही है । जीवनदायिनी स्वास्थ विभाग 108 102 और ए एल एस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके कारण आज दूसरे दिन भी एंबुलेंस सेवा बाधित रही ।
जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में वर्तमान में 52 एंबुलेंस चल रही है । आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मानवीय दृष्टिकोण से सीएमओ को 5 एंबुलेंस अपने कर्मचारियों के साथ प्रदान की है, जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या ना हो । जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल के समय में जब मां अपने बेटे से, पत्नी अपने पति से दूर रहती थी तब हमारे कोरोना योद्धा कहे जाने वाले कर्मचारियों ने पेशेंट को 1 मीटर से भी कम दूरी में रहकर कोरोना मरीज को सेवा प्रदान की है तथा आम जनमानस की सेवा की है ।इसके बाद भी हमारे कर्मचारियों को नौकरी जाने के भय बना हुआ है । उन्होंने अपनी मांग को बताते हुए हमें बताया है की ए एल एस कर्मचारियों का समायोजन किया जाए, एंबुलेंस कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए और जब सुरक्षा प्रदान करते हुए न्यूनतम मानदेय सुनिश्चित कराया जाए, तथा एनएचएम में शामिल किया जाए। कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान संक्रमण से मारने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख का सहायता राशि अभिलंब दिलाई जाए। सरकार से मांग करते हैं की जो कर्मचारी लंबे समय से (8 या 9 साल से) सेवा दे रहे हैं उन्हें वरीयता के आधार पर पैरामीटर बनाते हुए एन एच एम की संविदा में सम्मिलित किया जाए, हमें न्यूनतम वेतन वह मूल वेतन एवं समय समय पर घोषित परिवर्तनीय महंगाई भत्ता का भुगतान कराया जाए तथा 4 घंटे अतिरिक्त लिए जा रहे कार्य का ओवरटाइम की दर से डबल वेतन दिलाया जाए । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार हमारे एंबुलेंस सेवाएं अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी । इस मौके पर जिला प्रवक्ता राम शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला संगठन मंत्री सूरज कुमार पांडे, कोषा अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, महामंत्री राम कुमार त्रिपाठी, शैलेंद्र मिश्रा, अभय वर्मा, अमरनाथ यादव, अमरदीप उपाध्याय, राजेश पांडे, तारकेश्वर नाथ, अजय तिवारी, बुधराम, रमेश मिश्रा, राम संवारे पटेल, राजेंद्र, अंकिता सिंह, उर्मिला, लक्ष्मी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ