Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस




आनन्द तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस वर्चुअल तरीके से मनाया गया विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एम पी तिवारी ने बच्चों को ऑनलाइन संदेश देते हुए बताया कि दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यालय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुआ था । प्रत्येक वर्ष 9 जुलाई को एबीवीपी का स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसकी स्थापना छात्रों और शिक्षकों के एक ग्रुप ने मिलकर की थी । प्रोफ़ेसर यशवंतराव केलकर को ही एबीवीपी का वास्तविक संस्थापक माना जाता है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आधिकारिक स्लोगन है "ज्ञान, शील और एकता" । इन तीनों शब्दों को केवल शब्द न माने बल्कि गहरे अर्थ की तासीर को आत्मसात् करते हुए इनके प्रति प्रतिबद्ध रहें ।





जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग भाषण व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में काव्या पांडे, आराध्या यादव, अक्षत श्रीवास्तव, व सुशांत सिंह, एंजेल सिंह, आरुष शुक्ला व निकिता सिंह, काव्य श्रीवास्तव, सृष्टि श्रीवास्तव तथा सुशांत सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, मीनाक्षी मिश्रा व आशीर्वाद शुक्ला, प्रांजल सिंह, वीरा जयसवाल, यति प्रकाश व मधुकर दुबे, तन्मय श्रीवास्तव, आस्था तिवारी, विनायक, अलीशा खान, अरित्र प्रकाश, व आराध्या पांडे, नित्या शुक्ला, फयाद अहमद, प्रिजोत मोदनवाल व तान्या श्रीवास्तव, गायत्री मौर्य, अभिषेक पांडे, अंजली मिश्रा तथा गरिमा चौधरी, वैश्णवी शुक्ला, आयुष श्रीवास्तव, अनमोल प्रताप सिंह व आदर्श कुमार, अंशिका श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, प्रियांश प्रसून मिश्रा, कक्षा दस से खुशी शुक्ला, नुजहत फातिमा तथा जायरा खान तथा खुशी सिंह ने प्रतिभाग किया । वहीं भाषण प्रतियोगिता में आराध्या यादव, सुशांत सिंह, अनिकेत सिंह, अंशुमान तिवारी, नित्या शुक्ला, आदित्य मिश्रा, तन्या श्रीवास्तव, जानवी यादव, निजहत फातिमा, देवांशी सिंह, तनिष्का कसौधन, व दर्शिका सिंह ने प्रतिभाग किया । निबंध प्रतियोगिता में आराध्या यादव, यति प्रकाश, अविरल श्रीवास्तव, नित्या शुक्ला, आकर्ष यादव, अंशुमान तिवारी, यूनुस, सदमा आबदीन, अलीना नसरीन, प्रत्यक्ष प्रताप सिंह तथा प्राची विश्वकर्मा ने प्रतिभाग किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे