Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज नपा के मोहल्ला सदर बाजार में नियमित सफाई न होने से बजबजा रही है नालियां

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। नगर के मोहल्ला सदर बाजार में नालियों की नियमित सफाई व जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से नालियां बजबजा रही हैं। जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। साथ ही गंदगी एकत्रित होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया था, इसमें विभिन्न विभागों को अलग-अलग कार्य करने की जिम्मेदारियां दी गईं। अभियान के अंतर्गत नगर पालिका को नगर में जलभराव रोकने और मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करने का कार्य दिया गया। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में नालियों की सफाई का कार्य दिया गया। मगर इसके बाद भी नगर पालिका क्षेत्र के सदर बाजार मोहल्ले में नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। मोहल्ला वासियों का आरोप है सफाई न होने से नालियां चोक हो चुकी हैं, वाटर सप्लाई की भी व्यवस्था नहीं है। इसके सम्बंध में कई बार नपाप में प्रार्थना पत्र दिया गया उसके बावजूद अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। उधर सदर बाजार के निवासी विजय कुमार मौर्या, गणेश प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संजय सिंह, अनिल, ओमप्रकाश सविता, विजय कुमार, माधव राज आदि ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर नाली का निर्माण कराने एवं नाली को ढकने के लिए पत्थर रखने की मांग की है। दूसरी तक उप जिलाधिकारी को मोहल्ले वासियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एसडीएम हीरालाल ने ईओ नगरपालिका को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे