Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:आंदोलनकारी अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच झड़प,50 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने नगर कोतवाल के साथ की धक्का-मुक्की

बीपी त्रिपाठी

गोंडा :अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में गत करीब एक पखवाड़े से चल रहे धरना प्रदर्शन के बीच बुधवार को गोंडा लखनऊ राजमार्ग को जाम करने का प्रयास कर रहे अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी । इसी बीच अधिवक्ताओं को समझाने पहुंचे नगर कोतवाल के साथ अधिवक्ताओं ने धक्का-मुक्की की जिससे काफी गरमा गरमी का माहौल रहा ।

देखिय वीडियो
बताते चलें कि सदर तहसील में गत 16 अगस्त को अधिवक्ताओं द्वारा किए गए तोड़ फोड़ तथा तहसीलदार व नायाब तहसीलदार से की गई अभद्रता के साथ उन्हें बंधक बनाए जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए  जांच के आदेश दिए थे ।  प्रकरण में तहसीलदार  द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर दिया गया था । जिसमें कुछ नामजद अधिवक्ताओं सहित 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुक़ादमे दर्ज किया गया था। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है। इसको लेकर  अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। जिस पर डीएम ने जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही थी । तभी से अधिवक्ता ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में तथा वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग पर अड़े हैं । लेकिन बुधवार को वकीलों द्वारा नगर कोतवाल से अभद्रता किए जाने के साथ साथ गाली गलौज दिए जाने का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे