Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मऊरानीपुर:फसल की रखवाली कर कर रहे किसान की मौत

गिरवर सिंह

 झांसी: मऊरानीपुर थाना के ग्राम भटपुरा नन्द किशोर   पुत्र खूबे कुशवाहा उम्र 43 वर्ष आज खेत पर अचेत अवस्था में मिला है जब उनकी पत्नी खाना लेकर खेत पहुंची तो परिवार जनों को बताया आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया


 असमय किसान की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है 2 बीघे का काश्तकार  की रोटी के जुगाड़ में 2 बीघे में मेहनत कर घर का खर्च चलाता था । 

खेत मे बोई  हुई फसल को रात दिन खेत पर झोपड़ी बनाकर रखवाली करता था


  पिछले वर्ष बड़ी बेटी पूजा का इसने शादी की थी जिस पर यह साहूकारों से लगभग ₹300000 का कर्ज लिए था सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाया और शासन  को अवगत कराते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राहत राशि की मांग की। मौके पर गोरेलाल प्रधान संतराम अहिरवार राजेंद्र राहुल समाज सेवी मुरारीलाल तुलसीदास मनोज कुमार बालाराम धीरेंद्र गुरदयाल चंद्रभान दया राम जानकी कृपाराम आनंदी मनोज कुमार पूरनलाल सुकलाल  आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे