Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वर्चुअल सम्मान समारोह आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एवं श्रेष्ठ हेल्थ एजुकेशन एंड वीमेन वेलफेयर के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के द्वारा शिक्षक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए उन्हें वर्चुअल सम्मानित किया गया।


जानकारी के अनुसार सेंट जेवियर्स विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन निर्देशन मे टेलिफोनिक राउंड में 11 से भी अधिक शहरों के गणमान्य लोगों ने शिरकत की । कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु निजी एवं सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन पूर्व नियत तिथि पर ही कर दिए थे। आगरा , गोंडा ,गोरखपुर ,प्रयागराज, कानपुर, हमीरपुर, बाराबंकी, लखनऊ, औरैया शाहजहांपुर बलरामपुर सागर( मध्य प्रदेश) पुनिया ,मिजोरम सहित कई शहरों के प्राचार्य एवं अध्यापकों के साथ सामाजिक क्षेत्र के विशिष्ट हस्ताक्षरों ने आयोजन मे प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कस्टम मुख्यालय लखनऊ में नियुक्त पुलिस अधीक्षक इंडो- नेपाल बॉर्डर पर अपराधियों हेतु भय के पर्याय एवं विभाग में विशिष्ट सेवाएं दे चुके आईएस राजकुमार जयसवाल इस सम्मान समारोह मे वर्चुअल जुड़े रहे। कार्यक्रम में जूरी सदस्यों की भूमिका में डॉक्टर शशांक खरबंदा ( एमडी आईईसीएससी इंग्लैण्ड),  फाउंडर डायरेक्टर चेष्टा, डॉ शिवानी कपूर डायरेक्टर (पीएसआईटी) कानपुर एवं डॉ रागिनी राठौर प्राचार्य यूपी किराना सेवा समिति कानपुर रहीं। इसी क्रम में सेंट जेवियर्स की संयुक्त निदेशका सुजाता आनंद को चेष्टा की तरफ से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। आईकॉन ऑफ द ईयर का सम्मान सुमिता दत्ता सेक्रेटरी सेंट जेवियर गोंडा को दिया गया।
जूम एप पर हुए इस कार्यक्रम में पूरे भारत में शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले परियों को सरस्वती सम्मान एवं ज्ञानदा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीलू टंडन ने बताया कि सम्मानित जनों के प्रशस्ति पत्र डाक द्वारा उनके विद्यालय पहुंचाए जाएंगे। सभी के द्वारा जेवियर्स चेष्टा की इस अनुपम पहल का स्वागत किया गया। यूथ आईकॉन आफ द ईयर सुयश कुमार निदेशक सेंट जेवियर्स बलरामपुर, व्यूमेन ऑफ द ईयर सुजैना मारिया निदेशक सेंट जेवियर्स विद्यालय, सोशल  एन्टेप्रूनर ऑफ द ईयर डॉ शशांक खरबंदा सेंट जेवियर्स विद्यालय, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सुजाता आनंद सह निर्देशिका सेंट जेवियर विद्यालय तथा आईकॉन आफ द ईयर सुमित दत्ता को दिया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन की शिक्षा क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे