Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:फांसी नाटक का मंचन देख लोग हतप्रभ हुए दर्शक

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गुरुवार को करनैलगंज की प्रसिद्ध श्रीराम लीला में फांसी नाटक का मंचन देख लोग हतप्रभ रह गए।


 जहां एक युवक को अदालत द्वारा हत्या का दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा सुनाई जाती है और उस हत्या के आरोपी को सरेआम फांसी पर लटका दिया जाता है। 


 इस मंचन में जज का अभिनय अरमान पुरुवार, पेशकार का गौरव वैश्य, अधिवक्ता का अभिनय अभिषेक पुरुवार व अंकित पुरुवार ने किया।डॉक्टर का अभिनय रिंकू पुरुवार, सौदागर का अभिनय कमल वर्मा, मुलजिम का अभिनय अनुज जायसवाल, दरोगा का अभिनय अतुल पटवा व सिपाही का अभिनय मोहित ने किया वहीं जल्लाद का अभिनय सत्य प्रकाश पाण्डेय दददू ने बखूबी निभाया।


 इस नाटक की जीवन्त प्रस्तुति लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रही। गुरुवार को इस श्रीराम लीला में वर्षों से चले आ रहे फांसी नाटक का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए दूरदराज जिलों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 


फांसी नाटक के साथ ही अहिरावण वध, नरान्तक वध की लीला का सजीव मंचन किया गया।


लीला के दौरान एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, ज्ञान प्रकाश मिश्र, रामजीलाल मोदनवाल, कन्हैयालाल वर्मा, शिवनन्दन वैश्य, अरुण वैश्य, सोनू पुरूवार, अमित सिंघानिया, शिवकुमार बाथम, सरदार पृथीपाल सिंह, उमेश चन्द मिश्रा, कृष्ण गोपाल वैश्य, किसनू सिंह, अशोक सिंघानियां, आषीश शुक्ला आदि मौजूद रहे। करनैलगंज श्रीरामलीला मंचन में फांसी नाटक के सजीव मंचन में अरमान पुरुवार, गौरव वैश्य, अभिषेक पुरुवार व रिंकू पुरुवार, विकास जायसवाल, दिलखुश वैश्य, सन्तोष कुमार शाह, अतुल पटवा, गोविंद शुक्ल, अनुज जायसवाल, बरसाती लाल कसेरा व दददू पांडेय आदि ने अभिनय किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे