Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद गोंडा व गौरा विधायक ने गौरा की बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण का पूजन कर किया शुभारंभ

दुर्गा सिंह पटेल

गौराचौकी गोंडा।बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण का शुभारंभ हुआ। रविवार को गौरा विधानसभा के विकासखंड बभनजोत परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर  सड़क निर्माण की शुरु किया गया।


आपको बताते चले कि मछलीगांव गौराचौकी खोडारे बभनान मार्ग का 23 किलोमीटर लगभग 50 करोड़ से सुद्धीकरण होना है।


मुख्य अतिथि ने सांसद गोंडा ने कहा गौरा विधानसभा के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार की ओर से कई योजनाओं को दिया गया है। सरकार ने आम लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ सीधे जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा है।


 विशिष्ट अतिथि गौरा विधायक ने बताया कि अब तक गौरा विधानसभा के विकास के लिए देश व प्रदेश की सरकार की ओर से कई करोड़ की योजनाएं दी गई हैं।


एक सड़क जो अधूरी पड़ी थी उसका भी निर्माण उच्चीकरण के रूप में शुरू हो गया है। अब गौरा में निरंतर विकास हो रहा है।


 इस दौरान ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बभनजोत नीरज पटेल,विंदेश्वरी वर्मा,बिन्देश्वर प्रताप सिंह, देवेन्द्रमणि, रईस अहमद, जेएन यादव, कमलेश कवीर,अम्बिका साहू,शोहरत वर्मा, शिव प्रसाद यादव आदि रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे