पूर्व सांसद ने उपभोक्ता सेवा का किया शुभारंभ, खुशी
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के आयुषी बाजार मे शुक्रवार को उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व भाजपा सांसद एवं दिल्ली प्रदेश के पूर्व मंत्री पं. लालबिहारी तिवारी ने किया। आयुषी बाजार मे पूर्व सांसद लालबिहारी तिवारी ने आराध्या के उपभोक्ता सेवा को भी लोगों को समर्पित किया।
बतौर मुख्यअतिथि पूर्व सांसद लालबिहारी ने कहा कि उपभोक्ताआंे एवं ग्राहको को पारदर्शिता के साथ हमें बाजार की विश्वसनीयता कायम रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिये। श्री तिवारी ने कहा कि पारदर्शी बाजार ही देश के आर्थिक विकास के मजबूत प्रबन्धन मे आज स्तम्भ साबित हो रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने भी व्यापारिक सुरक्षा के प्रबन्धन पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन धनंजय मिश्र ने किया। प्रारम्भ मे आराध्या के संचालक विजय मिश्र ने अतिथियों का स्वागत तथा मुकेश तिवारी ने आभार जताया।
इस मौके पर अधिवक्ता विकास मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, पं. देवानंद मिश्र, अनिल महेश, उधम सिंह, रज्जन सिंह, मुन्ना शुक्ल, लवकुश मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ