दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा :उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हुआ संपन्न।बृहस्पतिवार को व्रतियों ने उपवास तोड़ा और लोगों ने छठ का प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रतियों ने पूरी रात जगकर बिताई. भोर में सूर्य उगने से पहले व्रती घाटों की तरफ चल पड़े.गांव गली में छठ के गीत सुनाई पड़ने लगी व्रतिया ने सिंगारघाट पर पहुँचकर भगवान सूर्य के निकलने का इंतजार शुरू किया तब तक घाटों पर छठ के गीत गूंजते रहे.ज्योंही पूरब दिशा में भगवान सूर्य की लालिमा दिखी।
व्रतियों ने उन्हें अर्घ्य अर्पित करना शुरू किया सुबह का अर्घ्य अर्पित करने के बाद भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की गई और छठ महापर्व का त्योहार संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ