Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बड़ागांव तिगैला के पास तेज रफ्तार कार बैलगाड़ी से टकराई , बैलगाड़ी सवार 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

गिरवर सिंह 

झांसी:मऊरानीपुर के पास  झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बड़ागांव तिगैला के पास आज राठ की तरफ से झाँसी की ओर जा रही आल्टो कार डिवाइडर  को पर करते हुए   बैलगाड़ी से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। 




जिससे बैलगाड़ी सवार दीनदयाल पुत्र मनकू, रामलाल पुत्र कल्याण निवासीगण मोहल्ला पाल कॉलोनी ग्राम बड़ागांव गंभीर रूप से घायल हो गए।



 जिन्हें राहगीरों की मदद से उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज रेफर कर दिया।



 घायल बैलगाड़ी में भगवान की मूर्ति रखकर भीख मांगकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बैल को भी चोट आई  तो वही कार में सवार झाँसी निवासी चारों लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।



 लोगो ने घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ओर सबारो को अपने कब्जे में ले लिया समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे