रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कुछ नवयुवकों ने अपनी धार्मिक सोच के चलते एक मंदिर का जीर्णोद्धार करके उसे आकर्षक बना दिया है। नवयुवकों के इस कार्य की सब लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।
कहा जाता है कि सोच सही हो तो रास्ता निकल आता है। ऐसा ही कुछ नगर में देखने को मिला जहां नवयुवकों के एक वर्ग ने नगर के एक मंदिर का आपस के चंदे से जीर्णोद्धार कर डाला है।
नगर के मोहल्ला बालूगंज में भगवान शिव का मंदिर है। यह मंदिर काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। नगर के कुछ नवयुवकों ने धर्म रक्षा सेतु नामक एक ग्रुप बनाया और आपस में एक रुपए प्रति दिन चंदा जमा करने लगे।
यद्यपि सभी ने पूरे माह का इकट्ठा तीस रुपया जमा कर दिया तथा कुछ लोगों ने अधिक धनराशि भी दी। इससे उत्साहित नवयुवकों ने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कर डाला।
इस कार्य में नवयुवकों ने स्वयं श्रमदान करके मंदिर के आसपास साफ सफाई भी की और मंदिर का जीर्णोद्धार किया। अब मंदिर काफी आकर्षक दिखने लगा है।
आयुष सोनी और विशाल कौशल के नेतृत्व में किये गये इस कार्य में सागर सोनी, दीपक सोनी, अमित कौशल, ओम सोनी सहित अन्य तमाम नवयुवकों ने भी पूरा सहयोग दिया।
नवयुवकों के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। आयुष सोनी और विशाल कौशल ने बताया कि धर्म रक्षा सेतु ग्रुप में अब बहुत से लोग जुड़ रहे हैं और उनकी योजना अन्य मंदिरों के जीर्णोद्धार तथा प्रत्येक हिन्दू के घर और दुकान पर भगवा ध्वज लगाने की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ