रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस ने एक किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक किलोग्राम गांजा लेकर बिक्री करने के लिये कहीं जा रहा है।
सूचना मिलते ही एसआई महिमानाथ उपाध्याय, दीवान राजेंद्र मोदनवाल, मोहम्मद तबरेज खां, सिपाही अमरनाथ यादव व ओम सिंह यादव की टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस टीम ग्राम सोनहरा स्थित चंदहा नाले के पास पहुंची तो टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, पूछताछ पर उसने अपना नाम मोहर्रम अली उर्फ मल्ली निवासी ग्राम भोंका फकीर पुरवा बताया। उसके पास से एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध मुकदमा करके न्यायालय भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ