रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गहमा गहमी के बीच खुली बैठक को स्थगित किया गया।
सरकारी राशन कोटे की दुकान चयन के लिये आयोजित बैठक निरस्त कर आगामी 15 नवम्बर को पुनः बैठक की तिथि निर्धारित की गई है।
विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में नवीन उचित दर विक्रेता के चयन के लिये खुली बैठक आयोजित की गई थी।
निर्धारित समय पर एडीओ पंचायत अभिषेक प्रताप सिंह, एडीओ आइएसबी दिनेश चन्द्रा, एडीओएसटी नरेंद्र कुमार सोनी, पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी बैठक स्थल पर पहुंच गये।
जहां अधिवक्ता हृदयनरायन मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान चयन की बैठक होने की कोई सूचना न दिए जाने की आपत्ति दर्ज कराई।
जिस पर बैठक निरस्त कर आगामी 15 नवम्बर को पुनः बैठक की तिथि निर्धारित की गई है।
सहायक विकास अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि आयोजित कोटे की बैठक में ग्रामीणों की संख्या काफी अधिक हो गई।
मगर व्यवस्था का इंतजाम नही हो सका, जिसे ध्यान में रखते हुये बैठक निरस्त कर आगामी 15 नवम्बर को पुनः बैठक की तिथि निर्धारित की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ