Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:छठ पर्व की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्षा रूपम मिश्रा ने निर्मली कुण्ड एवं अमहट घाट का किया निरीक्षण

सुनील उपाध्याय

बस्ती। लोक आस्था के महा पर्व छठ में शहर में स्थित निर्मली कुण्ड एवं अमहट घाट पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर और व्रतियों को भगवान भाष्कर के अर्घ देने की सुविधा के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा छठ घाटों की तैयारियों का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने निरीक्षण कर व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कर्मचारियों को समुचित दिशानिर्देष दिया।



श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि अमहट घाट तथा निर्मली कुण्ड को छठ व्रतियों के लिए तैयार किया जा रहा है कुआनों नदी के कुछ जगहों पर व्रतियों की सुविधा के लिए सीढीनुमा घाट बनाये गये है नदी में अधिक पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेटिंग की जा रही है। 



नदी के किनारे बालू तथा राबिस डलवाकर दलदल की स्थिति को समाप्त किया जा रहा है और घाटों पर तथा घाटों के तरफ आने वाले रास्तों पर विषेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया है। और प्रत्येक जगहों पर समुचित प्रकाश के लिए लाइटों की व्यवस्था की गयी है। नगर पालिका का प्रत्येक कर्मचारी इस बात से दृढ संकल्पित होकर काम कर रहे है कि व्रतियों कों किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी।



निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष ने सफाई नायकों तथा कर्मचारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये जिससे व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े।



निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से समाज सेवी संतोष शुक्ला, सभासद चुनमुनलाल श्रीवास्तव, विपिन राय, मो0 सज्जू, भाजपा नेता सतीश सोनकर, गोपाल चैरसिया, सफाई इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला, जे0पी0 सिंह, लिपिक शुभम शेखर यादव, सफाई नायक रियाज अहमद, शाहबान, सुनील, सत्येन्द्र पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे