सुनील उपाध्याय
बस्ती।नेशनल हाइवे पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ककुआ रावत गांव के पास मिर्च लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद से मेहंदीपुर बॉर्डर पर मिर्च लादकर ले जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमे दब जाने से ड्राइवर की मौत हो गयी।
आधार कार्ड के मुताबिक ड्राइवर की पहचान नन्हे पुत्र इस्माइल सवायजपुर हरदोई के रूप में हुई।
डीसीएम की चपेट में आने से सड़क के किनारे अभिषेक की अपाची मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।
हालांकि अभिषेक को कुछ नही हुआ वह बाल बाल बच गए , वह किनारे खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे वे अपने घर के किसी बच्चे को स्कूल छोड़ने आये थे।
अनियंत्रित डीसीएम ने उनकी अपाचे मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुँची कप्तानगंज की पुलिस जाँच पड़ताल में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार डीसीएम पर ड्राइवर और कंडक्टर दो लोग थे लेकिन अभी कंडक्टर का कोई पता नहीं चल पाया , गाड़ी पलट गई है आशंका जताई जा रही है कि कंडक्टर कहीं गाड़ी के नीचे न दबा हो। मौके पर पुलिस छानबीन में लगी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ