कमलेश जायसवाल
ईसानगर खीरी :आपरेशन ऑल आउट के तहत क्षेत्राधिकारी धौरहरा की देखरेख में चलाए जा रहे अभियान में ईसानगर पुलिस ने एक दस हजार के इमानिया अपराधी समेत दो लोगों को तमंचा व कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे की देखरेख में ईसानगर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन आल आउट के तहत सोमवार की सायं एनएच 730 पर रेहुआ चौराहे के पास से शातिर दस हजार के इनामिया अपराधी मासूम अली उर्फ हक्कल पुत्र रऊफ अली निवासी पढुआ थाना निघासन को एक 12 बोर तमंचा व कारतूस समेत पकड़ लिया।
हक्कल पर थाना निघासन,तिकुनिया,धौरहरा,ईसानगर,फूलबेहड़,सिंगाही,कोतवाली सदर सहित पड़ोसी जनपद बहराइच के थाना सुजौली व मोतीपुर में कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।
इसके साथ साथ एक अन्य अपराधी हरिनाम पुत्र मोती निवासी टापरपुरवा मजरा हसनापुर थाना ईसानगर को पलिया पेट्रोल टंकी के पास से एक 12 बोर तमंचा व दो कारतूस के साथ दबोचकर जेल भेज दिया गया।
इस दौरान इस अभियान में मुख्य रूप से निरीक्षक ईसानगर राजकरन शर्मा,उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह,सिपाही सरजू प्रसाद व जग्वेंद्र प्रताप शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ