सलमान असलम
बहराइच । तहसील महसी के अन्तर्गत थाना राम गांव इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोर घर के पीछे छत के रास्ते अंदर घुसे।
अलमारी को तोड़कर सोने और चांदी के जेवर और पांच लाख तीस हजार रूपए की नकदी आलमारी से तोड़कर ले भागे।
थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उमेश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ मुन्नू के घर चोरी हुई।
उमेश चंद्र श्रीवास्तव दुकान पर थे और उनकी पत्नी नीतू श्रीवास्तव स्कूल में थी लड़का आयुष खरीदारी के लिए बाजार गया था, वहीं घर में नकदी और जेवर आदि रखे थे। चोरी की वारदात दोपहर 12 से 3 बजे के बीच हुई।
सूचना पर थाना राम गांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई मगर कोई सुराग नहीं लगा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया।
चोरी की घटना को लेकर परिवार बुरी तरह से आहत हो गया घटना को लेकर रिश्तेदार आदि सांत्वना देने पहुंचे थानाध्यक्ष रामगाव शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर मिली चोरी का जल्द खुलासा किया जायेगा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ