आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया
हरीश अवस्थी
लखीमपुर खीरी।ग्रामीण अंचलों में अभी भी नीम हकीमों के इलाज से हो रही मौतों का सिलसिला थम नही रहा है।नीम हकीम ग्रामीणों को गंभीर बीमारी में भी झाड़ फूंक का झांसा देकर इलाज कर रहे है।रोते विलखते परिजन
मंगलवार को ईसानगर इलाके के एक गांव में महिला हकीम की दवा खाते ही एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी 2894 ने ईसानगर पुलिस को सूचना दी।फ़ाइल फोटो मृतक
जिसपर ईसानगर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के खनवापुर गांव निवासी नारायण (40) पुत्र गंगू सुबह खाना खाकर खेत गया था। जहां उसकी तवियत खराब हो गई।तबियत खराब होने की वजह से नारायण गांव की ही एक गैर प्रशिक्षित महिला वैद्य गीता देवी के पास पहुंचा।
जहाँ से नारायण दवा खाकर बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा और आप बीती बताते बताते ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
नारायण की मौत के बाद परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। पीआरवी 2894 खनवापुर पहुंची। जहां मौत के मामले को देखते हुए पीआरवी ने ईसानगर पुलिस को बुला लिया।
मौके पर पहुंचे ईसानगर थाना प्रभारी राजकरन शर्मा ने आरोपी महिला वैद्य को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मृतक नारायण की पत्नी भानुमति ने बताया कि महिला बैद्य की उसके पति से काफी दिन पहले से विवाद चल रहा था।
इंस्पेक्टर ईसानगर राजकरन शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ