ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र का स्पष्ट और सख्त निर्देश है कि घटनाओं की एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पीड़ितों व फरियादियों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाय तथा समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाय।
लेकिन कप्तान साहब के इस फरमान का असर जिले की मोतीगंज पुलिस पर तनिक भी नहीं है। स्थिति यह हो गई है कि लोग रात में जागकर घरों की रखवाली करने को विवश हैं क्योंकि पुलिस का रात्रि गश्त का दावा हवा-हवाई है।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के विद्यानगर ककरहवा गांव निवासी ज्वाला प्रसाद वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामलखन वर्मा के पम्पिंग सेट मशीन की चोरी 17 अक्टूबर की रात में अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई।
पीड़ित किसान द्वारा पानी इंजन (पम्पिंग सेट) की काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस पर उसने 20 अक्टूबर को मोतीगंज थाने पर तहरीर दी। इसी गांव के कृपाराम पुत्र मेवालाल ने थाने पर तहरीर दी जिसमें कहा गया कि उसका पम्पिंग सेट इंजन खेतों की सिंचाई के लिए बोरिंग पर लगा था, जिसे 23 अक्टूबर की रात में चोरी कर लिया गया।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के ही रामपुर गांव निवासी रामकिंकर मिश्र पुत्र देवीदत्त मिश्र ने थाने पर तहरीर दी जिसमें कहा कि उसने खेत में लगी फसलों की सिंचाई के लिए पम्पिंग सेट इंजन लगा रखा था, जिसे 24 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर खोल ले गए।
पम्पिंग सेट मशीनों की चोरी के संबंध में पीड़ित किसानों द्वारा मोतीगंज थाने पर तहरीर दी गयी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज किया। पीड़ित किसानों ने बताया कि वे कई बार थाने पर गये लेकिन उन्हें बैरंग वापस कर दिया गया और इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
पुलिस की शिथिलता से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी पुलिस कुंभकर्णी नींद सो रही है। इससे क्षेत्र की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
सर्राफ की दुकान में हुई चोरी का भी मुकदमा दर्ज नहीं
अक्टूबर माह की 28/29 तारीख की रात में मोतीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में नगदी, जेवर, लैपटॉप समेत लाखों की चोरी हुई।
घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। बताते हैं कि करीब दो महीना पहले भी उक्त ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था लेकिन तब भी इलाकाई पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ