Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

गोण्डा:मुजीब को जिगर व वरिष्ठ पत्रकार शेख शम्स को खादिम-ए-उर्दू अवार्ड

 

अंतराष्ट्रीय उर्दू दिवस पर काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

जमील को अल्लामा इक़बाल, अधिवक्ता जमीलुद्दीन को असगर गोण्डवी अवार्ड से किया गया सम्मानित

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। अंतराष्ट्रीय उर्दू दिवस के अवसर पर जिगर अदबी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नगर के मेवातियान स्थित अज़हरी पब्लिक स्कूल में एक काव्य गोष्ठी (तरही नशिस्त) के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जमील आज़मी व संचालन पत्रकार शेख शम्स ने किया।



 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शायर मुजीब सिद्दीकी करनैलगंजवी ने शिरकत की।

    


गोष्ठी का शुभारंभ मुशीर मैकश द्वारा नात पढ़कर किया गया। उसके बाद शायरों ने मिसरा तरह 'ये बात भूलने की नहीं उम्र भर मुझे' पर अपना-अपना कलाम सुनाया। 



मुख्य अतिथि मुजीब सिद्दीकी ने उर्दू की मिठास और उसके इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज उर्दू और हिन्दी दोनों का हम खुद गला दबा रहे हैं। 



इस अवसर पर सोसाइटी ने उर्दू साहित्य के लिए जनपद में योगदान देने वाले चार भिन्न-भिन्न वर्गों से चुने हुए लोगों को अंग वस्त्र के साथ माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया। इनमें जमील आज़मी को अल्लामा इक़बाल, अधिवक्ता जमीलुद्दीन को असग़र गोण्डवी, मुजीब सिद्दीकी को जिगर मुरादाबादी उर्दू दैनिक इंकलाब के ब्यूरो चीफ शेख शम्स को खादिम ए उर्दू सहाफत एवार्ड से सम्मानित किया गया।

    


कार्यक्रम में जमील आज़मी, मुजीब सिद्दीकी, नज़ीर गोण्डवी, आमिल गोण्डवी, जमीलुद्दीन, सगीर उस्मानी, मुशीर मैकश, साजिद गोण्डवी, अफजाल अदबी, आतिफ गोण्डवी, जम्शेद वारसी, अलहाज गोण्डवी, अधिवक्ता बासित, तारिक़ नियाजी, अभिषेक श्रीवास्तव आदि ने अपने कलाम सुनाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे