अलीम खान
अमेठी :मुख्यमंत्री द्वारा आज लखनऊ में आयोजित समारोह में आशाओं का सम्मेलन एवं 80000 आशाओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जनपद अमेठी में 1821 आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार एवं जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया।
जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी अरुण कुमार, विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा मेहरा सहित आशा बहुएं उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, विधायक अमेठी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने 25 आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल के इस युग में आशाओं को फील्ड में कार्य करने के दौरान कागजी कार्रवाई से बचने के लिए सीधे स्मार्टफोन पर अपने कार्य की सूचना अंकित कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन पर जनपद की आशाएं अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों को कार्य के दौरान ही सीधे स्मार्टफोन पर डाटा अपलोड करेंगे।
इससे समय से रिपोर्टिंग, समय की बचत तथा मानदेय का वितरण भी समय से हो सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद की 1821 आशाओं के लिए स्मार्टफोन प्राप्त हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ