वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ शहर के बाबागंज स्थित जैन मंदिर में जैन धर्म के 8वें तीर्थंकर चन्द्रप्रभु एवं 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की बहुत ही उत्साह के साथ जन्म जयंती मनाई गई।
वीडियो
जिसमें दोनो तीर्थांकरों का पंचामृत अभिषेक 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक एवं 108 दीपक से भगवान की आरती की ।
महामस्तकाभिषेक के दौरान 21 कलशों की बोली लगाई गई जिसमे समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन रतन जैन ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद जैन, दिपेश जैन, प्रकाश जैन, आकर्ष जैन, रोहित जैन, प्रियांश जैन, आशा जैन, पूनम जैन, मंजू जैन, बेबी जैन, नेहा जैन, मीनाक्षी जैन, समाज के आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ