Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है,हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव: सदर विधायक


हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। नोडल शिक्षक संकुल एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अभिभावक की हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव यू आर सी केंद्र मकन्द्रूगंज कम्पोजिट विद्यालय पलटन बाजार बालिका के निकट पंजाबी मार्केट पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर रविंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता व खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र की देखरेख हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 


कार्यक्रम के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक राजकुमार पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम का संचालन राम सजीवन मौर्य बब्बू ने किया। 


सरस्वती, वंदना, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा एवं श्रीमती दीपशिखा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विधायक सदर राजकुमार पाल ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसमें शिक्षा का आंगनबाड़ी कार्यकत्री रसोईया एक ही विद्यालय परिसर में साथ रहकर कार्य कर सकें। 


इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा जिस प्रकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एल केजी यू केजी के बाद कक्षा 1 में प्रवेश होता है, उसी प्रकार हमारे परिषदीय विद्यालयों में भी हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के माध्यम से नव प्रवेश होगा‌। 


कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, ब्लॉक मंत्री सुधीर कुमार सिंह, जफर हुसैन, अशफाक अहमद, मनोज कुमार श्रीवास्तव,मोहम्मद शफीक खान, मीना पुष्पाकर,आशीष कुमार भटनागर, कलीमुद्दीन,एआरपी अंजू बाला सुमन सिंह, अशोक कुमार व परमानंद मिश्र सहित आदि रहे। 


कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र सीमा गौतम द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे