Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे की प्रेसवार्ता,दिया यह बयान

वासुदेव यादव

अयोध्या :सपा चलाएगी जन जागरण अभियान।कल से अयोध्या जनपद की सभी विधानसभाओं में सपा की अलग अलग टीमें घर घर जाकर चलाएगी जन जागरण अभियान।भ्रष्टाचार,महिला उत्पीड़न,बेरोजगारी,अपराध व मंहगाई को लेकर जनता से होंगे रुबरु।कल से शुरु होकर चुनाव तक लगातार चलेगा जन जागरण अभियान।


सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय का बयान। 

जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश में अराजकता,भ्रष्टाचार व महंगाई की भट्टी में प्रदेश को झोंक दिया है।


 प्रदेश के साथ-साथ अयोध्या भी छली गई, ठगी गई, लूटी गई,विकास के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया गया।एयरपोर्ट के नाम पर किसानों को धमकी देकर उनके परिवार को थाने में बैठा कर उनकी जमीने लिखाई गई।


 अयोध्या में जो व्यापारी तीन पुश्तों से 100 साल से ज्यादा समय से कारोबार कर रहे थे उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।जिला प्रशासन दुकान के नाम पर दुकान देने का आश्वासन देकर बेवकूफ बनाता रहा।


 उनकी दुकानों पर चलाया जा रहा बुलडोजर।व्यापारियों की रोजी रोटी व उनके भविष्य सरकार खिलवाड़ कर रही है। अयोध्या में विकास के नाम पर कुछ नहीं।


 केवल अखबारों और चैनलों में करोड़ों रुपए का विज्ञापन दिखाई पड़ता है लेकिन जमीन पर कोई विकास नहीं हुआ। राम के नाम पर धर्म के नाम पर अयोध्या को ठगा गया और छला गया।


मंहगाई लाने वाली सरकार, किसान विरोधी सरकार, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली सरकार को हटाने में जनता सहयोग करें।इन सारे मुद्दों को लेकर सपा चलाएगी जन जागरण- पवन पांडे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे