एकलब्य पाठक
खमरिया खीरी :थाना ईसानगर क्षेत्र के रुद्रपुर ईसानगर रोड पर अपने खेत से पति के लिए भोजन लेने घर जा रही महिला को तेजगति अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन की खोज शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के रुद्रपुर निवासी महदेई (40) पत्नी मंगल लुहार गुरुवार को सुबह अपने पति के साथ खेत मे काम कर रही थी।
दोपहर में वह पति के लिए भोजन लेने घर के लिए निकली कुछ दूरी तय कर जैसे ही वह गांव के बाहर सड़क को पार करने लगी उसी दौरान तेजगति वाहन ने उनको रौंद दिया।
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुचें उपनिरीक्षक देशराज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज राहगीरों की शिनाख़्त पर उक्त वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है।
अचानक हुई महिला की मौत की जानकारी पाकर पति समेत परिवार में मातम छा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ