वासुदेव यादव
अयोध्या। श्री सीताराम मंदिर अखंड कीर्तन पंजाबी मंदिर के पूर्व आचार्य महंत राम किशुनदास के गत दिनों साकेतवास होने के उपरांत गुरुवार को मंदिर का नया महंत पवनकुमारदास को अयोध्या के सन्तों महंतो ने कंठी चद्दर व तिलक लगाकर बनाए।
इसके साथ ही यहां का अधिकारी रामसुंदरदास को संतों ने विधिक तौर से बनाया है।
इस दौरान मंदिर में सुबह विशेष पूजन अर्चन का आयोजन हुआ। मंदिर के पूर्व महंत रामकिशुनदास के चित्र पर आए हुए सभी संत- महंत भक्त शिष्य आदि ने पुष्प अर्पितकर उन्हें नमन और याद किए।
इस मंदिर के नवनियुक्त महंत पवन कुमारदास और अधिकारी रामसुंदरदास ने कार्यक्रम में आए सभी संतो महंतों को अंग वस्त्र और दक्षिणा आदि भेंटकर स्वागत सम्मान किये।
इस दौरान कार्यक्रम में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास महाराज, पत्थर मंदिर के महंत मनीषदास, आंजनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास, श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास महाराज, महन्त रामदास नाका हनुमान गढ़ी, हनुमानगढ़ी के महंत गौरीशंकरदास महाराज, महंत अर्जुनदास महाराज, डॉक्टर उद्धव शरण, महन्त गणेशानंद महाराज, पुजारी छविरामदास, महाराज महंत नागा रामलखनदास, श्यामा सदन के पीठाधीश्वर महंत श्रीधरदास जी महाराज, महामंडलेश्वर गिरीशदास, महंत जनमेजयशरण, महंत रामउजागीरदास, सुप्रसिद्ध कथावाचक आशुतोषदास, जगतगुरु रामदिनेशाचार्य, महंत बृजमोहनदास सहित पूरी अयोध्या के हजारों संत महंत भक्तगण आदि शामिल रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ