सुनील उपाध्याय
बस्ती: जिले के विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत खजुआ में युवाओँ द्वारा आयोजित टाइगर कब्बड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता इं• वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने किया ।
इं• वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि खेल जीवन का एक अंग है। खेल से बच्चो का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है जिस प्रकार बच्चो के लिए भोजन आवश्यक है ठीक उसी प्रकार खेल आवश्यक है ।
प्रत्येक माता- पिता की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चो को खेल के लिए समय दे । और खेल के लिए बच्चो को पर्याप्त समय दे । टाइगर कबड्डी टूर्नामेंट दो दिवसीय खेल में जोगहटा तथा कप्तानगंज के बीच मुकबला हुआ जिसमें जोगहटा की टीम विजयी हुई । एवं कप्तानगंज की टीम पराजित हुई ।
इं• वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने टाइगर कबड्डी टूर्नामेंट में प्रति भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कबड्डी टूर्नामेंट में उद्घाटन के समय इं• वीरेन्द्र कुमार मिश्र , अनिल उपाध्याय, शिवम, राजेश त्रिपाठी, राम सिंह, सुनील सिंह, मनोज मिश्रा, राम कोमल सिंह आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ