सुनील उपाध्याय
बस्ती।बस्ती जिले के दुबौलिया मे घाघरा नदी की लगातार हो रही कटान से आखिर कार आज रात मे किशुनपुर मोजपुर रिंगबाध कट गया।
ऐसे मे इस रिंगबाध वा मुख्य बांध के बीच बसे दर्जनो मजरो के ग्रामीणो की चिंताए बढ गई है रात मे हुई तेज कटान से रिंगबाध लगभग पूरा कट गया है।
करीब तटबंध की चार इंच मिट्टी बची हुई है ।हालांकि जलस्तर काफी नीचे है जिससे पानी नही फैला और गांव बाढ प्रवाहित नही हुई।
बिगत दो दिन पहले ऊंजी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिध रमेश यादव ने क्षेत्रीय विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल को कटान की जानकारी से अवगत कराया था बिधायक ने कटान स्थल का निरीक्षण किया था।
मौके पर मौजूद बाढ खंड के अधिकारियो को विधायक ने कटान रोकने का निर्देश दिया ताकी रिंगबाध कटने ना पाए जिसके बाद बाढ खंड ने कुछ मजदूरो को लगाकर मिट्टी भरी बोरियों से को कटान रोकने का काम शुरु कर दिया है।
हालांकि ग्रामीण मरम्मत कार्य को सहमत नहीं है।और बोल्डर के द्वारा मरम्मत कार्य कराने की मांग कर रहे है।,लेकिन आज रात मे रिंगबाध कट गया जिससे करीब आठ हजार की आबादी के 14,पुरवे रेवटिया, कनघुसरा, मोजपुर, किशुनपुर,नाऊपुरवा सहित 14,पुरवो के ग्रामीण दहशत मे है।
लेकिन जलस्तर नीचे होने से काफी राहत भी है ग्रामीणो का कहना है की अगर गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य हो जाएगा तो विगत वर्ष की वाढ की विभिषिका से बचा जा सकेगा।
वही बाढ खंड का भी बंधा नही वर्ष 2004 मे जिलापंचायत से करीब चार किलोमीटर किशुनपुर मोजपुर रिंगबाध का निर्माण कराया गया था वही बाढखंड के जिम्मेदारो से दूर भाष पर संपर्क नही हो सका।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ