बी पी त्रिपाठी
गोण्डा। गीता गोष्ठी के वार्षिक समारोह के आयोजन समिति की बैठक रविवार को अपराह्न 2 बजे से मालवीयनगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित की गई।
गोष्ठी के संयोजक इंजी. सुरेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वदेशी जागरण के विचारक जनार्दन सिंह ने उपस्थित बुद्धिजीवियों को 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले 21वें वार्षिक विराट गीता सम्मेलन में अधिकाधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया।
बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में सुरेश दूबे ने नगर के युवा समाजसेवी जितेंद्र पांडेय उर्फ हलचल को समारोह में व्याख्यान सत्र के संचालन व शास्त्री महाविद्यालय के डॉ शैलेन्द्र मिश्र को समारोह में अध्यात्म के क्षेत्र में श्रीमद्भागवत गीता की महत्ता पर शोधपूर्ण प्रस्तावना प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा।
समारोह की प्रस्ताविकी के लिए जनांर्दन सिंह के नाम प्रस्तावित किया गया। बैठक में संगीतमय प्रस्तुति पर किरण पांडेय ने विषय रखा । धीरेन्द्र पाण्डेय ने समारोह के प्रचार प्रसार की रूपरेखा प्रस्तुत की ।
सबको अपने अपने परिचितों व श्रृद्धालुओं में वितरित करने के लिए निमंत्रण पत्र व प्रचार साहित्य दिया गया ।
इस मौके पर के के श्रीवास्तव, अमित सिंह, अनिल सिंह, अमित शुक्ल, अनिल सिंह , शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश सिंह ,रमेश दुबे , पंकज दुबे,ज्ञान प्रकाश मिश्र, श्याम अनुज, कौशल तिवारी,राकेश शुक्ल, आर जे शुक्ल, डा मिथिलेश मिश्र, अमित एवं कृष्णानंद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ