एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। नरहरपुर रेलवे अंडर पास संघर्ष सभा के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मण्डल कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के आवास पर पहुंचकर मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमोद तिवारी से ग्रामसभा वासियों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया और कहा कि प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग एन एच 330 से विकासखंड मंगरौरा के नरहरपुर ग्रामसभा के मध्य स्तिथ क्रासिंग पर अण्डर पास न होने की दशा में लगभग 30 गांव जिसमें मुख्य रुप से नरहरपुर, औरंगाबाद, पूरबपट्टी , पूरे चंदी, अमिलहा, पंचवटी, भागीपुर, सराय शंकर, मलाक, चिगुड़ा, शिवपुर, बेदू पट्टी आदि गांव के नागरिक प्रभावित है।
डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि उक्त गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी है कोई बीमार हो जाए तो एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है जिसकी वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
प्रमोद तिवारी ने ग्रामसभा वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नरहरपुर अंडरपास की समस्या बहुत बड़ी समस्या है,लेकिन डीआरएम एवं उत्तर प्रदेश चीफ सेक्रेटरी से बात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास करूंगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आलोक चतुर्वेदी, वंश प्रकाश सिंह, राज कपूर सिंह,योगेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, रमेश सिंह, अखिलेंद्र विक्रम सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सड़वा चंडिका के अध्यक्ष मोनू मिश्रा, कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी,मोनू मिश्रा, शिवम सिंह, लकी सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ