Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:पुरानी रंजिश को लेकर लड़े दो पक्ष में कई लोग हुए घायल

 

घायल विजयपाल के कान का पर्दा फटने की पुष्टि होने पर एनसीआर में दर्ज तीनों आरोपियों की बढ सकती है मुश्किलें

बी पी त्रिपाठी

गोंडा 10 दिसम्बर। कोतवाली देहात अंतर्गत मुंडेरवा कला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने भिड़े गये जिसमें कई लोग हुए घायल हो गये देहात पुलिस ने दोनों पक्षो के तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 


बताते चलें कि विजयपाल पुत्र मुक्तिनाथ ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को दिए गए प्रार्थना पत्र में अपने ही गांव के,अंजनी कुमार पुत्र दीनानाथ, राजकुमार पुत्र रामभुलावन, राजा बाबू पुत्र सीताराम, द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर जब पीड़ित अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तभी विपक्षियों द्वारा रास्ते में रोक कर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने का गंभीर आरोप लगाया था।


 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एनसीआर दर्ज करा दिया और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू करा दिया ।



पीड़ित विजयपाल ने बताया कि विपक्षियों द्वारा हमको इस कदर मार दिया गया है जिससे मेरे कान का दोनों पर्दा फट गए हैं और उस से खून और मवाद निकल रहा है जिसका दवा इलाज कराया जा रहा है ।


डॉक्टरी रिपोर्ट में भी कान में चोट लगने की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई है। 


अब देखना यह है कि कान की चोट लगने व पर्दा फटने की पुष्टि होने पर धाराएं बढ़ाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती है या नहीं। 


इस पूरे मामले में जब प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से प्रार्थना पत्र मिला था मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है और जो भी डॉक्टरी रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा पुष्टि कर रिपोर्ट भेजा जाएगा उस पर धारा बढ़ा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे