बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
मेहनवन, गोंडा:गन्ने का भुगतान ना होने की वजह से एक तरफ आक्रोशित किसान बजाज चीनी मिल के विरुद्ध आंदोलित हैं, तो दूसरी तरफ मजबूत विपक्ष के रूप में समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को ले कर सरकार को घेरती नज़र आ रही है।
बताते चलें की बजाज चीनी मिल ने क्षेत्र के किसानो का करीब दो सौ करोड़ रूपये दबा रखा है जिसको ले कर आक्रोशित किसान एवं स्थानीय लोग चीनी मिल के विरुद्ध लामबंद हैं ।
किसानों के गन्ने की फसल का मूल्य न मिलने की वजह से किसानो को आर्थिक संकटो का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों के हित के लिए समाजवादी पार्टी से मेहनवन की विधायक रह चुकीं श्रीमती नन्दिता शुक्ला ने कहा की भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों को अपने ही सफल की कीमत पाने के लिए आंदोलित होना पड़ रहा है।
ये बड़े दुर्भाग्य की बात है, विगत वर्ष से गन्ने का भुगतान ना होने की वजह से किसान अपना गन्ना नही बेंच पा रहे है जिसके कारण आगामी फसल के लिए खेत समय से खाली नही हो पा रहा है तो दूसरी तरफ क्षेत्र के किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा की मिल प्रशासन के इस क्रूर वृत्ति पर जिला प्रशासन और उदासीन सरकार आंतरिक रूप से मिल को किसानों का उत्पीड़न करने के लिए समर्थन दे रही है, समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता इस आंदोलन को अपना समर्थन दे कर किसानो के हक की लड़ाई लड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ