फराज अंसारी
बहराइच:नगर के मोहल्ला सालार गंज वार्ड के सभासद प्रतिनिधि युवा सपा नेता मो0 सुऐब को विधान सभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुवे उन्हें सपा अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।
सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो0 शकील नदवी द्ववारा जारी सूचनानुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से मो0 सुऐब निवासी मो0 सालार गंज बहराइच को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है।
सभासद प्रतिनिधि युवा सपा नेता मो0 सुऐब को सपा अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव नामित किये जाने पर पूर्वमंत्री मटेरा विधायक यासर शाह, सपा जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव,वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान, युवजन सभा जिला अध्यक्ष मो0 अफ़साल शानू ग्राम प्रधान मो0 नौशाद एहतेशाम अहमद, अजीज़ अंसारी रफत, ताज मोहम्मद, चाँद बाबू हर्षित श्रीवास्तव, मेराज हाशमी, मन्ना खान, अमन पठान, आरिफ खान व बहराइच नगर पालिका परिषद के दर्जनों सभासदों ने सपा नेतृत्व के निर्णय का स्वागत करते हुवे मो0 सुऐब को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ