वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:पट्टी क्षेत्र के ब्लॉक आसपुर देवसरा के ग्राम सोनपुरा में आयोजित अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने फाइनल मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं फाइनल की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
जिसके बाद आयोजक अध्यक्ष रवी उपाध्याय, उपाध्यक्ष विपिन यादव, कोषाध्यक्ष आकाश दुबे, एवम विवेक उपाध्याय साहित सभी लोगों ने जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी का माला पहनाकर स्वागत किया, इसके पश्चात जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कुछ बाल खेल कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया ।
फाइनल मैच में सोनपुरा टीम एवं देवसरा टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें देवसरा टीम विजेता घोषित हुई ।इसके पश्चात जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को निर्धारित नगद पुरस्कार देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात दिनेश तिवारी ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है वर्तमान समय में खेल बहुत जरूरी हो गया है ।
सभी को खेल भावना से खेल कर एक दूसरे का दिल जीतना चाहिए। खेल भावना से खेल कर सभी का दिल जीता जा सकता है।
इस दौरान पट्टी विधानसभा उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, उपाध्यक्ष रत्नाकर ब्लॉक आसपुर देवसरा के ब्लॉक उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय एवं उपसचिव प्रदीप सिंह, प्रबंधक बृजेश दुबे, सचिन विश्वकर्मा एवं राम सजीवन तिवारी मौजूद रहें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ