Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर रेलवे स्टेशन का रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य ने लिया जायजा

राकेश श्रीवास्तव

 मनकापुर(गोडा) रविवार को रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने मनकापुर रेलवे  स्टेशन पर पहुँचकर जायजा लिया।


 श्री श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगो के साथ स्टेशन को स्वच्छता का पुरस्कार दिलाने वाले स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पान्डेय को बधाई देते हुए कहा कि श्री पान्डेय के स्वच्छता अभियान में सभी एसएस को आगे आकर अपने-अपने स्टेशन को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान करना चाहिए।जिससे पुरुस्कार के भागीदार बने।



उन्होने श्री पान्डेय के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा किया।

इसी दौरान मानस मंगल दल सेवा सीमित के अध्यक्ष आरके नारद द्वारा यात्रियो के लिए सुविधाओ को बेहतर बनाने को लेकर स्टेशन के बाहर शुलभ शौचलय, नवाबगंज-रेहरा मार्ग पर स्थित 245 यस सी स्पेशल रेलवे समपार पर  लगभग 130  जोडी अप-डाऊन  ट्रेनो के आवागमन  याता-यात देखते हुए ओवर ब्रिज या अंडर पास बनाये जाने,स्टेशन पर गोरखधाम सुपर फास्ट ट्रेन,वाघ एक्सप्रेस ट्रेन व जम्बूतवी ट्रेन का ठहराव, व मनकापुर-अयोघ्यया सवारी ट्रेन चलाने के लिये मांग पत्र सौपा।



इस मौके पर रेल के कई  अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। श्री श्रीवास्तव ने लोगो को आश्वत किया कि जनहित में उक्त मांगो को रेल मंत्रालय के कोर कमेटी में रखा जाएगा और रेल मंत्री भारत सरकार के संज्ञान में लाकर मांग पूरी कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे