मनकापुर गोण्डा। तालाबों पर हो अतिक्रमण की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम मार्कडेय शाही ने तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
बताते चले कि शासन की अनुसार डीएम की इच्छा है कि तालाबों का ज्यादा से ज्यादा आंवटन हो जाये। इससे मछुआ समुदाय के लिए गांवो में रोजगार तथा आय के साधन में वृद्धि होगी।
यही नहीं गांव में भूगर्भ जल स्तर भी बढेगा।तहसील में 472 तालाबों की नीलामी करायी गयी लेकिन मात्र 123 तालाबों का आवांटन किया गया।इसमें भी मात्र 63 तालाबों का पट्टा पंजीयन कराया गया।
तालाबों के पट्टा पंजीयन न होने पर गहरी नराजगी जताते हुए डीएम ने तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जबाब तलब किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ