अलीम खान
अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन सुबह सीएचसी/पीएचसी पर तैनात डॉक्टरों से वर्चुअल माध्यम से बैठक कर उनकी उपस्थिति लेने एवं जन सामान्य को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी लेने को कहा साथ ही उसी के आधार पर उनकी उपस्थिति मानते हुए भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं पर हुए व्यय व उसके भुगतान के संबंध में जानकारी ली जिस पर कई योजनाओं एवं कार्यक्रमों में कार्यवाही होने के उपरांत भी भुगतान की स्थिति शून्य पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर 2021 तक जिन योजनाओं/कार्यक्रमों में भुगतान की कार्यवाही शून्य हैं।
उन सभी योजनाओं/कार्यक्रमों में भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवगत कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए, इसके साथ ही अंधता निवारण कार्यक्रम में भुगतान की कार्यवाही शून्य पाए जाने पर एसीएमओ डॉक्टर संजय का 1 दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए आवश्यक सामग्री/उपकरण के क्रय करने, स्टाफ की उपलब्धता, जन जागरूकता तथा अन्य कार्यक्रम पर हुए व्यय के अनुमोदन हेतु 9 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा सहित सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एमओआईसी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ