धौरहरा:शिक्षा ही हमें जीवन में ऊंचा उठाती है : एसडीएम | CRIME JUNCTION धौरहरा:शिक्षा ही हमें जीवन में ऊंचा उठाती है : एसडीएम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा:शिक्षा ही हमें जीवन में ऊंचा उठाती है : एसडीएम

आयुष मौर्या

धौरहरा खीरी: ब्लॉक रमियाबेहड़ क्षेत्र के आशीर्वाद लॉन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।


जिसमें रमियाबेहड़ विकास क्षेत्र के प्राथमिक उच्च प्राथमिक कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्ष सचिव एवं ग्राम प्रधानों ने  प्रतिभाग किया ।

गुरुवार को आशीर्वाद लॉन में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम श्रद्धा सिंह , बीडीओ कमल कांत सिंह, बीईओ उपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं  पुष्पार्चन से किया ।

कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय दरेरी की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।


मुख्य अतिथि एसडीएम निघासन श्रद्धा सिंह ने कहा कि शिक्षा ही हमें जीवन में ऊंचा उठाती हमारे बच्चों के नव निर्माण की कार्यशाला विद्यालय है। इन बच्चों के लिए समस्त देखरेख की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति की है।



 विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों में विद्यालयों का कायाकल्प संतृप्ती करण के द्वारा विद्यालयों को बहुत सुंदर बनाना है। 



बीडीओ कमल कांत सिंह ने कहा कि ब्लाक में विद्यालयों के  सौंदर्यीकरण और संतृप्तिकरण के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उसका समस्त सहयोग किया जाएगा। 


कार्यशाला में शारदा कार्यक्रम भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा के बारे में एआरपी संतोष वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति तथा ग्राम पंचायत के साथ समन्वयन के बारे में ए आर पी आशीष प्रताप श्रीवास्तव , डीबीटी एवं बच्चों को विद्यालय में प्रदान करने वाली सुविधाएं समर्थ कार्यक्रम एवं विद्यालयों की सुगमता के बारे में एआरपी राममोहन, ऑपरेशन कायाकल्प ग्राम प्रधानों से विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास में सहयोग एवं बचाव के बारे में एआरपी अजय वर्मा ने विस्तृत रूप से समस्त जानकारी प्रदान की। 


कार्यक्रम के अंत मे आए हुए अतिथियों को बीईओ उपेन्द्र सिंह स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुमित वर्मा,विश्वनाथ मौर्य,शशिकांत वर्मा उमेश चौरसिया, ओमप्रकाश,आरती, जायसवाल ,अभिषेक गुप्ता परसुराम श्री राम , लक्ष्मी मौर्य,सोनिया शर्मा , प्रेम प्रकाश , पवन वर्मा तथा सैकड़ों शिक्षक, ग्राम पंचायत प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे