अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो सेमीफाइनल मैचों के बाद फाइनल मैच खेला गया ।
पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री अंकित शुक्ला तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सर्वेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमी फाइनल मैच प्रारंभ कराया ।
वही फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पलटू राम तथा विशिष्ट अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे, डॉक्टर ए के सिंह, प्रोफेसर जेएस चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली डॉ राकेश जैन श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सोना मेंटल का शुभारंभ कराया ।
फाइनल मैच बलरामपुर की टीम ने कड़े मुकाबले में 3-2 से जीतकर ट्राफी अपने नाम किया ।
बलरामपुर हॉकी एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में स्टेट प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा, पीआरडी एवं होमगार्ड राज्य मंत्री पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला जी राष्ट्रीय महासचिव,भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ सर्वेश पाठक एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला ,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, पूर्व विभागाध्यक्ष बीएड डॉक्टर ए के सिंह एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जेएस चौहान तथा डॉ राकेश चंद्र रहे।
अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर डॉ राजीव रंजन अध्यक्ष बलरामपुर हाकी एसोसिएशन, सलाहकार डॉ आलोक शुक्ला ,उपाध्यक्ष डॉ नितिन शर्मा, डॉक्टर एम पी तिवारी, डॉ मधुकर सिंह सचिव रश्मि सिंह ,कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव अविनाश पांडे ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सह मंत्री अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
प्रथम सेमीफाइनल मैच डायस बलरामपुर एलेवेन एवं एन ई रेलवे लखनऊ तथा द्वितीय मैच स्टार इलेवन बलरामपुर एवं एस बी सिंह क्लब लखनऊ के बीच संपन्न हुआ ।
पहला सेमीफाइनल एन रेलवे लखनऊ में 2-0 से तथा दूसरा सेमीफाइनल स्टार इलेवन बलरामपुर ने 2- 1 से जीता। फाइनल मैच स्टार एलेवेन बलरामपुर तथा एन ई रेलवे लखनऊ के मध्य हुआ जिसे 1-1 से बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में स्टार क्लब बलरामपुर ने 3-2 से जीत हासिल किया।
विजेता टीम को ₹15000 का चेक एवं विजेता ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹11000 का चेक एवं रनर ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बलरामपुर हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जिले की पहचान हॉकी की गरिमा बनाए रखने तथा नई पीढ़ी के युवकों के बीच हॉकी के प्रति जागरूकता के साथ-साथ उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया, ताकि यहां के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके ।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर की दोनों टीमें जिस प्रकार खेल का प्रदर्शन किए हैं वह काबिले तारीफ है ।
उन्होंने बलरामपुर सीनियर टीम को फाइनल मैच में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे ही खेल का प्रदर्शन करते रहे, तो निश्चित रूप से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यहां के खिलाड़ी अपना स्थान जरूर बनाएंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ