कमलेश जयसवाल
खमरिया खीरी :विधान सभा चुनाव का शिगूफा बजने के बाद से ही धौरहरा विधान सभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है।
एक तरह जहां सत्ताधारी पार्टी से करीब आधा दर्जन संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में भ्रमण कर अपने टिकट का दावा कर रहे है वहीं सपा नेता पूर्व मंत्री स्व. यशपाल चौधरी के बेटे वरुण चौधरी पिछले कई माह से लोगों से घर घर संपर्क कर लगातार भ्रमण कर आमजन के सबसे प्रिय बनते जा रहे है।
गुरुवार को भी वरुण चौधरी गांव जटपुरवा,मथुरा पुरवा,सुखनीपुरवा,लखनीयापुर,कुशहा आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से संपर्क किया। इस दौरान भरत पटेल,अमीन खान,मंगूलाल लोधी,धीरू वर्मा,सर्वेश वर्मा,पंकज साहू,शसीकान्त वर्मा ,मनोज यादव,अजय वर्मा,अनूप यादव,हरीशंकर वर्मा,रामकिशोर वर्मा,उत्तम वर्मा,अंकुश वर्मा,हरीश वर्मा,प्रमोद वर्मा,उत्तम वर्मा,रमन मनार ,अनुज वर्मा समेत अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ