इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:शिक्षा खंड मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय जनकपुर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।यहां देश का भविष्य गंदगी में पढ़ाई करने पर मजबूर हैं।
इस विद्यालय की सामने आयीं तस्वीरें जहाँ ज़िम्मेदारों की सच्चाई बयां कर रही है तो वही इससे सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां भी उड़ रही हैं ।
कहानी है शिक्षा खंड मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय जनकपुर की जहाँ स्कूल में फैली गंदगी व अव्यवस्था ज़िम्मेदारों पर सवाल उठा रही है।
स्कूल परिसर में चारों तरफ़ फैली गंदगी से बच्चों को पढ़ने में परेशानी तो होती ही है साथ ही गंदगी से बीमारी फैलने का भी खतरा नौनिहालों पर मँडरा रहा है।बताया जाता है की ग्राम पंचायत समरूपुर में तैनात सफाईकर्मी सीमा स्कूल की साफ़ सफाई करने कभी आती ही नहीं हैं।
वहाँ तैनात रसोइयां व अध्यापकों की माने तो साफ़ सफाई करने की जिनकी ड्यूटी है वो नहीं आती।
साफ़ सफाई ना होने के कारण स्कूल मे बना शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है।साथ हि शौचालय में लगा दरवाजा भी गायब हो गया है।जिससे बच्चे शौचालय की जगह दूसरे जगह शौच के लिए जाने पर मजबूर हैं।
विद्यालय में पानी पीने के लिए बना पेयजल पर पानी पीना तो दूर साँस लेना भी दूभर है। यहां समरसेबुल तो लगा दिया गया लेकिन बताया जाता है की समरसेबुल कभी चला ही नहीं।इस विद्यालय का भवन भी जर्जर होता जा रहा है।
आलम यह है की रख रखाव व कायाकल्प ना होने से स्कूल का बाउन्ड्रीवाल व गेट भी टूट चुका है।जिससे किसी भी दिन कोई भी हादसे का शिकार हो सकता है।
स्कूल में चारों तरफ़ फैली अव्यवस्था व गंदगी से मानो इस स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन व कायाकल्प की एक नज़र भी इस स्कूल में नहीं पडी।
वहीं इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी विशाल यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
वही एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल में सफाई टीम भेज कर सफ़ाई करा दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ